भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। भदेसर उपखंड के भादसोड़ा ग्राम पंचायत के सामाजिक अकेक्षण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाॅक संसाधन के इनुश मोहम्मद शेख ने बताया कि हमारे दल द्वारा सामाजिक अकेक्षण में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 की प्रथम छः माही का अकेक्षण किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री आवास, मिड डे मील,15 वें वित्त आयोग, नरेगा व शौचालय आदी कार्यो का अकेक्षण किया जा रहा है।
ग्राम सभा 12 दिसंबर सोमवार को की जायेगी। सामाजिक अकेक्षण के दौरान बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें प्रभारी की जानकारी नहीं होना, रिकार्ड समय पर नहीं मिलना, वीआरपी की अनुपस्थिति जिससे काम भार बढ़ना और समय की कमी होना साथ ही वीआरपी को कार्यस्थल तक पहुंचने में दिक्कत आदी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सामाजिक अकेक्षण कार्य के दौरान वीआरपी प्रियंका कुंवर, लाड़ कुंवर, रविराज कुंवर, मेट विनोद तुसावडा व ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ