सांवलियाजी के दो खिलाड़ियों का वेस्ट जोन प्रतियोगिता में चयन

सांवलियाजी, (उमेश तिवारी)। सांवलियाजी कस्बे के दो वालीबॉल खिलाड़ियों का वेस्ट जोन प्रतियोगिता में चयन हुआ है। सांवलियाजी कस्बे के विश्वविजय सिंह चौहान और अखलाक मोहम्मद का दूसरी बार सुखाडिया यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल टीम में वेस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन। यह चयनित टीम 10 दिसंबर से मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र में भाग ले रही हैं। टीम के कोच विनोद मेनारिया ने बताया कि सुखाडिया यूनिवर्सिटी की टीम नांदेड़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 दिसंबर से विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में भाग लेंगी। पूर्व में भी विश्वविजय सिंह राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ