प्रतापगढ़, (माय सर्कल न्यूज़ @हरीश जटिया)। प्रत्यक्ष एकेडमी के निर्देशक जितेंद्र कुमार भट्ट ने बताया कि 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नीमच नाका स्थित संस्थान परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर श्री रामेश्वर जी मीणा ने विद्यार्थियों को बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 20019 सख्त कानून है। जिसमें जिला उपभोक्ता फोरम को 1 करोड़ रुपए तक हरजाने का अधिकार है । शिकायतकर्ता हेल्पलाइन नंबर 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। प्रत्यक्ष एकेडमी के निर्देशक श्री जितेंद्र कुमार भट्ट ने बताया कि जिला प्रशासन द द्वारा उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करना यह पहल सराहनीय है। इस अवसर पर आध्या गैस एजेंसी की ओर से भी विद्यार्थियों गैस सिलेंडर के उपयोग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ की गैस एजेंसी डीलर, राशन डीलर और रसद विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ