जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटे ऊनी वस्त्र

डूंगला (माय सर्कल न्यूज @ ऋषभ जैन)। उपखंड क्षेत्र के मलुकदास खेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बड़ीसादड़ी नगर पालिका के पार्षद एवं व्यवसायी धनपाल मेहता द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। 
इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मेहता ने नशा मुक्ति का आह्वान किया एवं कहा कि नशा हमें नाश की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा जीवन पर्यंत नशे से बचने का प्रयास करना चाहिए एवं नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। विद्यार्थियों को अपने जीवन में शिक्षा, सेवा व संस्कार को आत्मसात करने का साहस रखना चाहिए एवं कहा कि कोई भी कार्य नामुनकिन नहीं होता है बस प्रयास करते रहना चाहिए। इस मौके पर संस्था प्रधान कालूराम जाट ने भामाशाह मेहता का तिलक साफा एवं उपरना से स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण ओंकार लाल जाट, चुन्नी लाल, पन्ना लाल सेन सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में 26 जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अजित कुमार जारोली ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ