साधारण सभा की बैठक में उठे शिक्षकों के डेपुटेशन सहित अन्य मुद्दे

भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। पंचायत समिति भदेसर कि साधारण सभा की बैठक चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व कपासन विधायक तथा प्रधान सुशीला कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से शिक्षा विभाग का मुद्दा छाया रहा। बैठक में शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी के बजाए लिपिक के आने पर जनप्रतिनिधियों ने रोष जताया। बाद में सीजी व सुनील कुमार सालवी को बुलाया गया। सदन में उपस्थित होने के बाद भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार के द्वारा भादसोड़ा विद्यालय में मिड डे मील में अनियमितता करने वाले शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर विरोध जताया। जिस पर विधायक आक्या लताड़ लगाते हुए अधिकारी को अति शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा जिला शिक्षा अधिकारी से भी बात की ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के एक विद्यालय में दोनों शिक्षकों को डेपुटेशन कर देने पर भी विधायक ने नाराजगी जताते हुए लताड़ लगाई तथा तुरंत अध्यापकों को यथा स्थान लगाने तथा अनियमितता करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साधारण सभा में अधिकारीगण एवं विकास अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। तालम टोल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के विधायक ने निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ