चित्तौड़गढ़। शहर के नजदीक बोदियाना रेलवे ट्रैक पर गत रात्रि एक व्यक्ति की लाश मिली। उसकी शिनाख्त भीलवाड़ा के चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में की गई। मौके पर उसके दोनों ही पैर कटे पाए गए वही सिर पर भी चोट थी। पुलिस रिपोर्ट में दुर्घटना में मौत होना बताया गया है लेकिन
मौके पर जो हालात पाए गए उससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। सदर पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी। देर रात जीआरपी को लोको पायलट द्वारा भीलवाड़ा रेलवे मार्ग पर बोदियाना ओवर ब्रिज से पहले ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की।मृत्यु होने संबंधी सूचना दी गई थी। दस्तावेज के आधार पर शिनाख्त निम्बाहेड़ा थाना अंतर्गत मेवासा हाल भीलवाड़ा निवासी 47 वर्षीय मनीष पुत्र सत्यनारायण नाराणीवाल के रूप में की गई। सूचना पर शहर के गांधीनगर में रहने वाले उसके भाई आशीष सहित परिवार के लोग मोर्चरी पहुंचे। मृतक ओस्तवाल ग्रुप में सीए सीएस था और पिछले 1 महीने से ग्रुप की।कपासन रोड स्थित दो फैक्ट्रियों का काम देख रहा था। परिजनों के अनुसार कल शाम वह करीब 6:00 रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने अपने देवर आशीष को कॉल लगाया। पुलिस के अनुसार उसके दोनों ही पैर पूरी तरह से कट चुके थे, इससे सुसाइड की आशंका अधिक है क्योंकि चलती ट्रेन से गिरने पर हेड इंजरी के चांसेस रहते हैं। लूट खसोट की दृष्टि से धक्का दिए जाने की आशंका भी बहुत कम है क्योंकि ऐसी स्थिति में भी पैर नहीं कट सकते। उनके मोबाइल पर रिंग जा रही है लेकिन कोई रिसीव नहीं कर
रहा है। मोबाइल घटनास्थल के आसपास झाडियों में पड़ा हो सकता है। इस बीच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार कुमार के अनुसार परिजनों द्वारा रिपोर्ट में चलती ट्रेन से गिरने से उनकी मौत होना बताया गया है, अब यह दुर्घटना का मामला है या सुसाइड, मोबाइल के साथ कॉल डिटेल आने के बाद हकीकत सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जिसे अंतिम संस्कार के लिए मेवासा गांव ले जाया गया।।परिजनों की माने तो मनीष प्रतिदिन भीलवाड़ा आते जाते थे और बुधवार शाम करीब 6 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। इसके बाद रात करीब 11 बजे उनकी लाश ही मिली। 6 से 11 के बीच मनीष कहां गया था ? फिलहाल रहस्य बना हुआ है क्योंकि यदि 6 बजे स्टेशन पर पहुंच गया।
इसके बाद भीलवाड़ा के लिए कई ट्रेनें भी निकली थी, फिर वह उनमें सवार क्यों नहीं हुआ। परिवार के लोग भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। यदि ट्रेन में सवार नहीं हुआ तो पैदल या फिर किसी वाहन के जरिए उसके।मौके पर पहुंचने की संभावना है। मौके पर जो हालात मिले उससे लगता है कि।उसने देर रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके दोनों ही।पर पूरी तरह से कट चुके थे जोकि पटरी पर लेटकर सुसाइड करने की ओर।इशारा कर रहे हैं।
काम का लोड या परिवार का विवाद
सूत्रों का कहना है कि प्रतिदिन वह काम।पर आ रहा था और अच्छी पोस्ट भी।थी तथा पेमेंट भी अच्छा था फिर अचानक ऐसी क्या बन गई कि उसे आत्महत्या
का निर्णय करना पड़ा। इसके पीछे वर्क लोड या फिर पारिवारिक विवाद भी
कारण हो सकता है। उसी के चलते वह डिप्रेशन में आ गया और दुनिया को छोड़ने का फैसला लेना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ