डूंगला (माय सर्कल न्यूज @ ऋषभ जैन)। कस्बे के महावीर क्लब के तत्वावधान में आयोजित रात्रिकालीन दिवाकर प्रीमियर लीग डीपीएल वॉलीबॉल प्रतियोगिता पूजा ज्वेलर्स की टीम ने जीती हैं।
बुधवार देर शाम को खेले गए फाइनल मुकाबले में पूजा ज्वेलर्स की टीम ने पंकज मोटर्स की टीम को बहुत ही रोमांचक मैच में 3-2 सेटों से हराकर यह खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा थे। अध्यक्षता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता देवेंद्र कुमार मीणा ने की। क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी माणक नलवाया ने इस प्रतियोगिता की जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष बाबूलाल सामर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने कहा कि खेल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं एवं उम्र का एहसास नहीं होने देते हैं। उन्होंने कहा लगातार खेल खेलते रहने से मनुष्य शारीरिक एवं मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने डूंगला में खेल स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर का आभार जताया एवं कहा कि इससे खेल प्रतिभाओं को निखारने में सहायता मिलेगी। साथ ही एक कमेटी बनाकर शीघ्र ही स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार जारोली ने किया। इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य अशोक जारोली, रोडी लाल नलवाया, भगवती लाल गांग सहित अन्य मौजूद थे।
डूंगला में डीपीएल कप में विजेता टीम को पुरस्कृत करते हनुमंत सिंह।
0 टिप्पणियाँ