सांवलियाजी, (माय सर्कल न्यूज़ @उमेश तिवारी)। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन। श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएल खटीक को अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर के ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि एमए की नियमित क्लासेस चलाने व पुस्तक वितरण, महाविद्यालय की टंकियों की नियमित सफाई कराना, पुस्तकालय की नियमित सफाई करवाना व वाचनालय खुलवाने संबंधी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र नेता सत्यनारायण गुर्जर, नटवरसिंह, धनराज गुर्जर, भरत गुर्जर, शौकीन जटिया, नमन वैष्णव, महावीर जटिया, सुरेश जाट, राजेश गुर्जर, रिधिमा व्यास, निकिता छापरवाल आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ