शिक्षा के मंदिर में नशोड़ियों का राजपरिसर में डाल रहे है अड्डे के छिलके


बस्सी, (माय सर्कल न्यूज़ @गोपाल खटीक)। जहां एक ओर प्रदेश की सरकार शिक्षा को लेकर कई तरह के जतन कर रही है। लेकिन बस्सी में शिक्षा के मंदिर को ही नशोड़ियों ने अपना अड्डा बना दिया है। आपको बता दें कि बस्सी कन्या महाविद्यालय एवं सीनीयर सैकण्डरी स्कूल इन दिनों अतिक्रमियों और नशेड़ियों अड्डा बना हुआ है। कॉलेज के बाहर लगे अंडे के ठेलों ने आंतक मचा रखा है और आए दिन आपस में झगड़ा करते है। इन्हीं ठेलों की वजह से रात्रि के समय स्कूल परिसर शराबियों का अड्डा बन जाता है। वहीं बता दें कि यहां कुछ लोग यहां स्मैक तक भी सेवन करते है। जिसमें अंडे बेचने वाले भी शामिल है। इन नशोड़ियों की वजह से बालिकाएं लंबे समय से परेशान है। लेकिन ग्राम पंचायत एवं पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान देने के बजाय खामोश बैठे है। कॉलेज के द्वार पर अंडे के छिलके, गुटखे और नशे की सामग्री पड़ी रहती है। जबकि विद्यालय-कॉलेज परिसर से 200 मीटर दूरी तक यह वस्तुएं प्रतिबंधित है। बस्सी ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द अंडे के ठेलों को हटाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ