सांवलियाजी, (माय सर्कल न्यूज़ @उमेश तिवारी)। शुक्रवार को चितौड़गढ़ जिले में कैम्प डिजिटल फाइनेंस, डीजी पे सखी और बैंक बीसी हेतू कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर से पृथ्वी, सुभम चंदेल और सीएससी के जिला समन्वयक, एफआई राजीविका से धर्म चंद खटीक ने 65 आईआईबीएफ ट्रेनिंग के लिए महिलाओं को बुलाया गया। जिसमें न्यू 16 सीएससी डिवाइस डिस्ट्रीब्यूट किया गया। साथ ही फिनो बैंक के माध्य से 25 बीसी बनाया गया। सभी महिलाओं को बीसी पॉलिसी के बारे में जानकारी दी। साथ ही केसे महिला गांव में फाइनेंस लिटरेसी एवं डिजिटल फाइनेंस में महिलाओं को मोटिवेशन करते हुए कैसे अपने ट्रांजैक्शन को बढ़ाते हुए अपने कमीशन को बढ़ाने हेतु क्या-क्या किया जाए। इस संबंध में समस्त जानकारी समस्त प्रवक्ता के द्वारा दी गई। जिसके उपरांत सभी महिलाओं ने यह आश्वस्त किया कि वह अधिक से अधिक महिलाओं को डिजिटल फाइनेंस के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक इनकम अर्न करने का प्रयास करेंगी।
0 टिप्पणियाँ