भदेसर, (माय सर्कल न्यूज़ @शैलेन्द्र जैन)। खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार एवं आमजन में जागरूकता रैली निकाली गई। ब्लॉक स्तरीय स्कूली विद्यार्थियों की रैली श्रीमाणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में तहसीलदार गुणवंत लाल माली, विकास अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। रैली प्रभारी एवं खंड कार्यक्रम प्रबंधक मुन्ना राम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश अरोड़ा के निर्देशन में रैली विद्यालय से पंचायत समिति, पुलिस थाना बस स्टैंड, मुख्य बाजार होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची।
रैली के माध्यम से आमजन को नजदीकी ई -मित्र से योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाने, कैशलेस बीमा कवर की जानकारी देने, निशुल्क उपचार के बारे में विस्तार से बताने और विभिन्न प्रकार की बीमारियों में योजना का शत प्रतिशत लाभ लेने के संबंध में जागरूकता संदेश के साथ पोस्टर, बैनर एवं फ्लेक्स हाथों में लेकर जानकारी आमजन के साथ साझा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया, एनएसएस प्रभारी उमेश कुमार डांगी ,खंड नोडल ऑपरेटर महावीर मेहता, टीबी सुपरवाइजर मुजीब मंसूरी, व्याख्याता भंवर लाल शर्मा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित रहे। चिरंजीवी बीमा योजना से संबंधित विषय पर विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई।
0 टिप्पणियाँ