जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन संपन्न

सांवलियाजी, ( माय सर्कल न्यूज़ @उमेश तिवारी)। शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मण्डफिया में पूर्व छात्र-छात्राओं का स्नेह मिलन समारोह सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके रावल एवं मुख्य अतिथि ऊर्जा संगठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व नवोदय विद्यालय पूर्व छात्र कमलेश डाणी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्राचार्य के द्वारा सभी पूर्व विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया गया एवं अपने उद्बोधन में बताया कि सफलता के लिये बहुत संघर्ष करना पड़ता हैं एवं विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताए। कार्यक्रम में विभिन्न व्यवसायों शिक्षा राजनीति, चिकित्सा, पुलिस, रेलवे, डाक इत्यादि से संबन्धित पूर्व छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व छात्र नागेश, सोनल यादव, पीजीटी अंग्रेज़ी एवं दीपिका सोलंकी टीजीटी अंग्रेज़ी ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना परिचय दिया एवं अपने अनुभव स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच में अभिव्यक्त किए तथा कैरियर संबंधी काउन्सलिंग की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ