सांवलियाजी, (उमेश तिवारी)। भदेसर निवासी गोपी भाई पत्नी मिट्ठू लाल मेघवाल ने दिया इमानदारी का परिचय। गोपी बाई मेघवाल नपावली ग्राम पंचायत भिमलोद गांव अपने पीहर जा रही थी रास्ते में करौली गांव के पास रोड पर एक मोबाइल मिला जोकि बेट्री के साथ बिखरा हुआ मिला। महिला बैटरी नहीं डाल सकती थी। बैटरी मोबाइल का कवर उठाकर अपने साथ प्लास्टिक की थैली मैं रख लिया और अपने काम से पियर गई थी वह काम निपटा कर फिर अपने ससुराल भदेसर आ गई। यह बात अपने घर वालों को बताइ। फिर सुबह मोबाइल में बैटरी डालते ही गुम हुए फोन व्यक्ति का फोन आता है और रामेश्वर लाल जाट पिता किशन लाल जाट गांव सुतारिया खेड़ा ने फोन पर बात की तो गोपी बाई ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए फोन मालिक को कहा कि आप भदेसर आकर ले जाओ आपका फोन सुरक्षित है।
0 टिप्पणियाँ