सांसद प्रतिनिधि परमार व चौधरी का किया स्वागत

प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। मंदसौर महाराणा प्रताप चौराहे पर जिला पंचायत मंदसौर के सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर परमार का व सालमगढ़ लेम्प्स के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक चौधरी का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। दलोदा भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष दिपक बैरागी, प्रतापगढ़ भाजपा ओबीसी मिडिया प्रभारी केलाश कुमावत, राकेश कुमावत एडवोकेट, हरिश जटीया, किशन कुमावत उप सरपंच भालोट, रामरतन कुमावत, कुचडोद सरपंच व उपसरपंच व समस्त भारतीय जनता पार्टी मंदसौर के कार्यकर्त्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ