करूंकड़ा स्कूल में जरूरतमंद छत्रों को ऊनी वस्त्र किए वितरित

बबराणा, (माय सर्कल न्यूज़ @दीपक दाधीच)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करूंकड़ा में पढ़ने वाले छात्रों को ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्माइल फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा द्वारा ऊनी कपड़े स्वेटर, जर्सी वितरण किया गया। ग्राम पंचायत करूँकड़ा के सरपंच रामेश्वर लाल जाट एवं व्याख्याता निर्मल कुमार सावला के सानिध्य में 45 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। इस अवसर पर राजेश, अशोक कुमार बापना सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। आगंतुक भामाशाह का अध्यापक गोपाल लाल गौड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ