चित्तौड़गढ़। जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए चलाए जा रहे सर्दी की वर्दी अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमपुरियाँ में एक दिवसीय सेवा कार्य किया गया। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिता मेहता और भामाशाह शिक्षक लक्ष्मीचंद मीणा के पुत्र पुष्पेंद्र मीणा का जन्मदिन मनाया गया। गांव की सबसे बुजुर्ग महिला प्रतापी बाई भील के द्वारा केक काटकर सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पास के विद्यालय में अध्यनरत जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर एवम भीमपुरिया गांव के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही इस अवसर पर पीपल का पोधा लगाकर सर्दी की वर्दी अभियान-2 के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। सर्दी की वर्दी अभियान के संयोजक और राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमपुरियां के संस्था प्रधान गणेश उनियारा ने बताया की प्रथम चरण में एक हजार बच्चों को स्वेटर वितरित किए किए गए थे।
इसी प्रकार द्वितीय चरण में भी राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत हजारों जरूरतमंद बच्चों तक निशुल्क स्वेटर वितरित करवाए जायेंगे। इस अवसर पर भामाशाह लक्ष्मीचंद मीणा, हर्षित सैन, काली बाई, माया भील, टम्मू बाई, कैलाश कंवर, गोरधन भील, झमकू बाई, घीसी बाई, कन्हैया, रमेश, धर्मराज, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ