चित्तौड़गढ़। केंद्र सरकार आमजन के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आमजन के लिए हमेशा तत्पर है और राजस्थान में विगत 4 सालों से जो कुशासन रहा है उसका परिणाम है कि केंद्र सरकार की योजना तो आम आदमी को राहत पहुंचा रही है पर राज्य सरकार किसी भी प्रकार से जनता को संतुष्ट करने में नाकाम रही है ,यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने अरनोद में रात्रि चौपाल और उसके बाद रात्रि विश्राम के दौरान आम ग्रामीणों के साथ बातचीत में कही ।चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने जन आक्रोश यात्रा के तहत निंबाहेड़ा पंचायत समिति के अनुदान रात्रि विश्राम किया । उन्होंने रात्रि को पहुंचकर वहां पर आयोजित चौपाल में भाग लिया और अरनोदा एवं आसपास के लोगों की समस्याओं को सुना । वहां आक्रोशित जनता ने उनको अवगत कराया है कि विगत 4 वर्षों में क्षेत्र का विकास ठप पड़ा है कोई भी एजेंसी काम नहीं कर रही है विकास कार्य व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का लाभ कुछ भी नहीं मिल रहा है एवं लोगों ने सांसद जोशी को बताया कि केंद्र सरकार की योजनाएं राहत पहुंचा रही है। इस अवसर पर विशेष रूप से अफीम काश्तकारों ने जोशी का धन्यवाद किया कि उनके प्रयासों से इस क्षेत्र में अफीम काश्तकारों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है ।तथा अन्य किसानों के लिए भारत सरकार ने जो किसान सम्मान निधि की देने का काम किया है वह बहुत लाभकारी हुआ है। सांसद जोशी ने वहां सत्संग कार्यक्रम में भाग लिया इसके अलावा रविवार सुबह अरनोदा में रात्रि विश्राम के पश्चात धुनी चौपालों पर लोगों से संपर्क किया। उनको जनाक्रोश यात्रा के पत्रक बांटे एवं उनसे बातचीत कर यह भी जाना कि सरकार जो सीधे उनके खातों में राहत पहुंचाती है या व्यक्तिगत लाभ सीधा उनको मिलता है वह केवल मोदी सरकार में संभव हुआ है अन्यथा जो भ्रष्टाचार का बोलबाला था उससे किसी को भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता था ।इस अवसर पर भाजपा पूर्वी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, शक्ति केन्द्र संयाजक मुकेश पाटीदार, बूथ अध्यक्ष मुरली गायरी, कैलाश राठौड़, आशाराम पाटीदार, गोपाल पाटीदार, गोपीलाल पाटीदार, राहुल पाटीदार, सत्यनारायण शर्मा, कमलेश तेली, प्रकाश गायरी, सन्नी पाटीदार, मुरलीप्रसाद पाटीदार, दीपेश पाटीदार, ओमप्रकाश, पुष्कर गायरी, लाभचन्द सालवी, निर्भयराम पाटीदार, यशपाल पाटीदार, मधुसूदन पाटीदार आदि सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ