चित्तौड़गढ़। खेलकूद हमारे शारीरिक विकास होने के साथ ही साथ आपस मे सौहार्द एवं भाईचारा बढाने में सहायक होते है। उक्त विचार युवक कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ प्रदेश महासचिव अभिमन्युसिंह जाडावत ने मेवाड़ नव युवक मंडल लौहार समाज सेमलिया चित्तौडगढ़ में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। विशिष्ठ अतिथि राधेश्याम शर्मा सेमलिया सहित अन्य अतिथिगण रहे। जाड़ावत ने फाईनल में विजेता चित्तौडगढ स्टार-11 टीम को एवं उपविजेता राजसमन्द टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानीत किया वहीं मेन ऑफ द सिरिज से सम्मानीत किया। आयोजनकर्ता अभिषेक अभिषेक लौहार, कन्हैया लोहार, संजय लोहार सहित लौहार समाज के नवयवुक एवं समाजगण खेल प्रेमी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी युवा नेता राधेश्याम शर्मा ने दी।
0 टिप्पणियाँ