सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- श्री सांवलियाजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डफिया में विद्या संबल योजना के अंतर्गत कार्यरत सहायक आचार्यों ने समाजसेवी सूबेदार मेजर हरि सिंह यादव की जयंती के अवसर पर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की गौशाला की गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर गौ सेवा का पुण्य कमाया तथा राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर विद्या संबल आचार्यों को स्थाई करने की मांग की।
विद्या संबल आचार्यों की सेवा और कार्य बहुत ही उत्कृष्ट रहा है। इन्हीं के कारण महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं तथा उच्च शिक्षा के सार्वभौमीकरण को बल मिला है। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान डॉ. रवीन्द्र सिंह यादव, शोभा लाल जाट, सुनील कुमार दानी, डॉ. विनोद सबलानिया, डॉ. अजय टाक, डॉ. कुसुम टेपण, प्रियंका गांधी आदि सहायक आचार्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ