बानसेन सकल जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


भदेसर,(माय सर्कल न्यूज़ @शैलेंद्र जैन)।
श्री सकल जैन समाज बानसेन की और से झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार द्वारा जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने हेतु जो अनुशंसा की गई है। उसको रद्द करने और ऐसा निर्णय लेने के विरोध में सुबह 9 बजे जैन मंदिर बानसेन से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में सभी ने काली पट्टी बांधकर कर विरोध किया। मौन जुलूस जैन मंदिर से मुख्य बाजार बस स्टैंड पीपल चौक, जैन पंचायती नोहरे पहुंचकर ज्ञापन वाचन कर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भादसोड़ा जाकर उप तहसीलदार
को सौपा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ