चित्तौड़गढ़। जिला चित्तौड़गढ़ में सामान्य ड्यूटी के 163 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु स्वास्थ्य परीक्षण कराने, बायोमेट्रिक सत्यापन एवं मूल दस्तावेज का सत्यापन कराने हेतु अंतिम अवसर देते हुए 16 दिसंबर का समय दिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी के 163 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पूर्व में लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण, बायोमेट्रिक मिलान एवं समस्त मूल दस्तावेजों की जांच हेतु 25 नवंबर को पुलिस लाईन चित्तौड़गढ़ में बुलाया गया था, जिसमें कई चयनित अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो पाए। उन्हें अंतिम अवसर दिया जाकर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने, बायोमेट्रिक सत्यापन एवं मूल दस्तावेज सत्यापन कराने हेतु 16 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में उपस्थित होने का अवसर दिया गया है।
25 नवंबर को पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी आगामी दिनांक 16 दिसंबर को अपने संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज, जाति/मूल निवास प्रमाण पत्र व उनकी सत्यापित प्रतियां एवं पासपोर्ट साइज के 10 फोटोग्राफ के साथ दिनांक 16 दिसंबर को प्रातः 8 बजे रिजर्व पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में उपस्थित होवें। निर्धारित दिनांक पर उपस्थित नहीं होने पर नौकरी के प्रति अनिच्छुक मानते हुए चयन सूची से पृथक कर दिया जावेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।
0 टिप्पणियाँ