राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन



चित्तौड़गढ़। आजादी के 75 वर्ष होने के उपरान्त भी समाज का समुचित विकास नहीं होने के चलते राज्य सरकार से राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर समस्त खटीक समाज, जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
समाज द्वारा दिये ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा लगभग सभी समाजों की ध्यान दिया जाकर उनके उत्थान के प्रयास किये जाते रहे हैं लेकिन आजादी के 75 वर्ष होने के बावजूद आज भी खटीक समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अत्यन्त पिछड़ा हुआ है। समाज के लोग परम्परागत व्यवसाय और कार्य कर ही अपना भरण पोषण कर रहे हैं। नौकरिया सीमित रह गई है। शिक्षा से पिछड़ा होने से कल्याणकारी योजनाओं से कोसों दूर है।
समाज के राधेश्याम आमेरिया, रमेशचन्द्र चावला, अमरचन्द चावला, ओमप्रकाश आमेरिया, रामकुमार चावला, प्रहलादराय आमेरिया, मदनलाल चावला, बालचन्द आमेरिया, मेवालाल आमेरिया, मोहनलाल आमेरिया, राजकुमार चावला, नवयुवक मंडल अध्यक्ष चांदमल आमेरिया, दिनेशचन्द्र चावला, पारस खोईवाल, गोविन्द खोईवाल, कुलदीप आमेरिया, श्यामलाल आमेरिया आदि ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड के गठन की मांग की ताकि समाज विकास की ओर प्रगति कर सके और कल्याणकारी योजनाओं का समाजजन को लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ