हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि श्री सांवलियाजी मंदिर के कर्मचारी के रूप में नियुक्त अन्य धर्मावलंबियों को हटाने की मांग की गई। साथ ही यह भी बताया की श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल देश के हजारों हिंदू श्रृद्धालुओं की आस्था का केंद्र होकर बड़ी संख्या में यहां पर देश भर से लोग पहुंचते हैं और भव्य मंदिर बना हुआ है। लेकिन बड़ी ही दुखद की बात है कि इस हिंदू मंदिर में हिंदू धर्म को न मानने वाले लोगों को नौकरियों दी जा रही है। जिन लोगों की हिंदू धर्म में आस्था नहीं है उन लोगों को इस मंदिर में नौकरी एक मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, गोपनीयता एवं हमारी आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। देश में चल रहे हालात में अन्य धर्म के मामले वाले लोगों को नौकरी पर रखकर काम करवाए जाने से कभी भी मंदिर की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। हम लोगों को जानकारी मिली है कि आशयजनक रूप से मंदिर पुल प्रभारी के रूप में भी एक अल्प शिक्षक अन्य धर्म के मानने वाले व्यक्ति को नियुक्त कर रखा है। जिसने कि अपने पद का लाभ उठाते हुए लंबे समय से अपने पुत्र और दामाद को भी यहां मंदिर में नौकरी पर लगा दिया है। इतना ही नहीं गत दिनों अपने भतीजे को भी मंदिर में नौकरी पर लगा दिया तथा अन्य धर्म को मानने वाले कुछ और लोगों को भी नौकरी में लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह स्थिति गंभीर और विचारणीय है
इतना ही नहीं इस पुल प्रभारी सत्तार मोहम्मद द्वारा मंदिर के अतिक्रमण दस्ते में शामिल होने का लाभ उठाते हुए बरसों से मंदिर की भूमि पर दुकानदारों का अवैध अतिक्रमण करवाकर किराया भी वसूला जा रहा है। जिसमें बाधा आने पर गत दिनों मंदिर के अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी इसमें बाधित करवा दिया था। इतना सब तो भी ठीक है लेकिन इस कर्मचारी ने मंदिर की गैराज को अपने घर के जैसा अखाड़ा जमा रखा है और वहां पर बैठकर लोगों की जाडू फुकना, टोना टोटका , गड्ढा ताबीज आदि के काम भी किए जा रहे हैं जो कि एक बहुत ही गंभीर बात है। इसके अलावा इस कर्मचारी के द्वारा वाहनों के पुर्जे व डीजल आदि की गड़बड़ी की भी शिकायत होती रही है तथा गत दिनों मंदिर के लिए खरीदी गई वाहनों में भी इसके द्वारा लाभ उठाया जाने की जानकारी मिली है। उक्त सभी स्थितियों को देखते हुए हम लोगों को मंदिर प्रशासन से मांग है कि अन्य धर्म के मानने वाले संविदा पर मंदिर में कार्यरत है उनको अविलंब हटाया जाए तथा पूल प्रभारी को भी प्रभार के पद से हटाकर यहां पर किसी शिक्षित और धर्म के मानने वाले व्यक्ति को नियुक्त किया जाए। हमारी मांगों को अविलंब समाधान करने की कृपा करें अन्यथा नए साल में हम लोगों द्वारा मंदिर एक सक्षम धरना प्रदर्शन में आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए मंदिर प्रशासन जिम्मेदार होगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खंड अध्यक्ष संजय सेन की अध्यक्षता में मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान गोपाल गुर्जर, नारायण गुर्जर, गोपाल लोहार, राहुल गाडरी, कन्हैया लाल गुर्जर, भरत शर्मा, पिंटू साहु, राजू नाथ, गोविंद शर्मा, नारायण गुर्जर, लक्ष्मण स्वर्णकार सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ