डांगी पटेल समाज के खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

भदेसर से शैलेंद्र जैन की रिपोर्ट भदेसर उपखंड क्षेत्र के भीमलत गांव में डांगी पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन आमंत्रित अतिथियों के सानिध्य में किया गया l
 सुरेश डांगी सोमावास ने बताया किभिमलोत  गांव डांगी पटेल समाज दसवीं खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें कबड्डी और वॉलीबॉल का शुभारंभ हुआ जिसमें यह प्रतियोगिता  31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी इसमें 32 टीम में कबड्डी और 32 टीमें वॉलीबॉल भाग लेगी जिसमें मुख्य अतिथि पुष्कर  डांगी पूर्व विधायक मावली अध्यक्षता में आरएलपी प्रदेश महामंत्री एवं डांगी पटेल समाज खेल संघ अध्यक्ष राजस्थान उदयलाल डांगी विशिष्ट अतिथि प्रकाश  डांगी सरपंच प्रतिनिधि पुनावली राजमल  डांगी सेमलिया सरपंच प्रतिनिधि राम लाल डांगी तेजपुरा शांतिलाल  डांगी सरपंच लागच नपावली सरपंच प्रतिनिधि नानूराम मेघवाल पूर्व जिला परिषद सदस्य उदयपुर चुन्नीलाल  डांगी समाजसेवी गिरि लाल  डांगी मां आंजना ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश  डांगी पूर्व सरपंच भंवर लाल रावत एवं सभी गांव के पूरणमल वर्दी चंद तुलसीराम शंकरलाल मनीराम छोगालाल नारायण लाल व समस्त ग्रामवासी पर बाहर से आए हुए सभी दर्शक व जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ