भदेसर स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक

भदेसर। श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी बैठक नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। परीक्षा प्रभारी व्याख्याता मोहनलाल कीर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निर्धारित समय विभाग चक्र के अनुसार दो पारी में परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने, परीक्षा कक्ष में सजगता के साथ कार्य करने, उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर मूल्यांकन करने, समस्त परीक्षा नियमों का पालन करने ,मोबाइल परीक्षा कक्ष में नहीं ले जाने, परीक्षा काल में बिना अनुमति के कक्ष नहीं छोड़ने के बारे में निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया, हेमेंद्र कुमार आमेटा ,भंवर लाल शर्मा, घीसा लाल मेघवाल, पल्लवी रांका, सुशील मेहता सहित स्टाफ कर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ