चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) का दो दिवसीय 26 व 27 दिसम्बर का राष्ट्रीय प्रतिनिधी सम्मेलन-2022 चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया मण्डफिया के घोडा खेड़ा मार्ग स्थित एक रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ।
जिसमें कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा नये चुनाव करवा कर पार्टी को देश भर मे आगे बढाने के लिए संकल्प लिया, अधिवेशन के मंच को पार्टी के बेनर, झंडो, राजनेताओ के रंगीन पोस्टरों व तिरंगे गुब्बारो से सजाया गया। अधिवेशन के राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्मणलाल (डेलवास) ने बताया कि दोनों दिन अधिवेशन की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य सचेतक अम्बालाल चौहान, रिटायर्ड आईपीएस ने की।
अधिवेशन के मुख्य अतिथी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह परिहार (ग्वालियर) एवं राष्ट्रीय संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार (चित्तौडगढ) तथा विशिष्ट अतिथि खिमजी भाई सोरठिया (वेजलपुर गुजरात) थे।
अधिवेशन का उदघाटन 26 दिसम्बर सोमवार को अधिवेशन के प्रथम सत्र मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह परिहार एवं राष्ट्रीय संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार ने पार्टी का झण्डा रोहण कर व तिरंगा पताका लहराकर अधिवेशन का उदघाटन किया इससे पूर्व मंच पर लगे संविधान निर्माता बाबा अम्बेडकर तथा पार्टी निर्माता राजमाता गंगा परमार के चित्र पर उन्होने दीप प्रज्जवलित कर पुष्पाजंलि दी।
इसके बाद पार्टी की निर्माता गंगा परमार की प्रथम पुण्यतिथी पर उनकी स्मृति मे श्रद्वांजलि समारेाह हुआ जिसमें पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा कई वक्ताओ ने विचार रख कर उनके योगदान को याद किया। इसके अलावा पार्टी के अन्य दिवंगत नेताओं दिल्ली के स्वंतत्रा सेनानी तनसुख राय, बी.प्रेमपति, आर.डी.निमेश, एच.एल.धिंगरा, श्यामसुमन, रामस्वरूप ओझा बस्सी को याद कर उन्हें भी श्रद्वांजलि दी गयी।
अधिवेशन के दुसरे सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह परिहार, राष्ट्रीय संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार, अन्य पार्टी पदाधिकारीयो में के.जे. सोरठिया, हरेशभाई, दानाभाई परमार गुजरात, श्यामादेवी, अम्बालाल चौहान, भैरूलाल पंवार, चतरलाल मोची दरिबा, सुरज खटीक उदयपुर, युवा जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ एडवोकेट कविता साहु , ममता नलवाया, शमशुद्दीन झुगनू अहमदाबाद, यशवन्त दमामी प्रतापगढ, चित्तौडगढ जिलाध्यक्ष पूरण बैरागी, एडवोकेट गौरव परमार, राधादेवी रेगर, लक्ष्मणलाल डेलवास, डी.एल. जमडा, आदि ने अधिवेशन को सम्बोधित किया। जबकि पार्टी की महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा निलम चण्डीगढ , स्वातिसिंह पटना बिहार, उर्मिलादेवी झारखण्ड ने अधिवेशन को वर्चुअल सम्बोधित कर सन्देश दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह परिहार (ग्वालियर) निर्वाचित
अधिवेशन के दुसरे सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह परिहार, राष्ट्रीय संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार, अन्य पार्टी पदाधिकारीयो में के.जे. सोरठिया, हरेशभाई, दानाभाई परमार गुजरात, श्यामादेवी, अम्बालाल चौहान, भैरूलाल पंवार, चतरलाल मोची दरिबा, सुरज खटीक उदयपुर, युवा जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ एडवोकेट कविता साहु , ममता नलवाया, शमशुद्दीन झुगनू अहमदाबाद, यशवन्त दमामी प्रतापगढ, चित्तौडगढ जिलाध्यक्ष पूरण बैरागी, एडवोकेट गौरव परमार, राधादेवी रेगर, लक्ष्मणलाल डेलवास, डी.एल. जमडा, आदि ने अधिवेशन को सम्बोधित किया। जबकि पार्टी की महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा निलम चण्डीगढ , स्वातिसिंह पटना बिहार, उर्मिलादेवी झारखण्ड ने अधिवेशन को वर्चुअल सम्बोधित कर सन्देश दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह परिहार (ग्वालियर) निर्वाचित
मध्यान्तर के बाद अधिवेशन के तीसरे सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय सरंक्षक एवं चुनाव अधिकारी एल.एन. परमार ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी वर्ष 2003 से 2027 पॉच वर्षो के कार्यकाल के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन पत्र हरेश भाई परमार (वेजलपुर गुजरात) तथा चन्द्रभानसिंह परिहार (ग्वालियर म.प्र.) के दाखिल हुए। परन्तु बाद मे हरेशभाई परमार ने नामांकन वापस ले लिया इसके बाद पार्टी चुनाव अधिकारी ने चन्द्रभानसिंह परिहार को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे अन्य पदों पर सर्वसम्मती से वरिष्ठ उपाध्यक्ष खिमजी भाई, जीवाभाई सोरठिया (अहमदाबाद गुजरात), उपाध्यक्ष संध्या राजन (बुरहानपुर म.प्र.), गुलाब सहलोत (चित्तौडगढ़) एडवोकेट गौरव परमार (चित्तौडगढ), तथा आर.एस.शर्मा, (पटना बिहार), महासचिव एस.डी.परमार (वेजलपुर गुजरात), सचिव राजकुमार पहलवान (संगरूर पंजाब), राजरानी जाटव (नई दिल्ली) संयुक्त मंत्री चंचल भण्डारी (नीमच), संगठन मंत्री चतरलाल मोची (दरिबा ), प्रचार मंत्री स्वाति सिंह (पटना), कोषाध्यक्ष लक्ष्मणलाल (डेलवास चित्तौडगढ़ राज.) तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेन्द्रसिंह (दिल्ली) चुने गये।
कार्यकारिणी का विस्तार बाद में मनोनीत प्रणाली से किया जाएगा।
अधिवेशन के प्रथम दिन के चौथे सत्र में रात्री को सांसकृतिक एवं विविध कार्यक्रम शेर-शायरी, अन्ताक्षरी, कविताऐं और राजनैतिक चर्चाएं हुई। समतावादी कवि देवीलाल दमामी ने डॉ.अम्बेडकर व राजमाता गंगा परमार पर स्वरचित कविताएं पढ़ी। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का संचालन चतर हण्डेरिया एवं लक्ष्मण लाल ने किया।
27 दिसम्बर मंगलवार को अधिवेशन के दूसरे दिन सम्मान समारेाह आयोजित हुआ जिसमें देश व पार्टी के प्रति विशिष्ट योगदान करने वाले 22 पदाधिकारीयों को राजमाता गंगा परमार राजनैतिक पुरूस्कार 2022 से करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर तथा माला उपरना पहना सम्मानीत किया गया। अधिवेशन का संचालन राष्ट्रीय अधिवेशन संयोजक लक्ष्मणलाल डेलवास ने किया तथा अम्बालाल चौहान ने अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के बाद अधिवेशन का समापन हुआ और पार्टी के नारो के साथ सांवलिया सेठ के जयकारे लगे।
कार्यकारिणी का विस्तार बाद में मनोनीत प्रणाली से किया जाएगा।
अधिवेशन के प्रथम दिन के चौथे सत्र में रात्री को सांसकृतिक एवं विविध कार्यक्रम शेर-शायरी, अन्ताक्षरी, कविताऐं और राजनैतिक चर्चाएं हुई। समतावादी कवि देवीलाल दमामी ने डॉ.अम्बेडकर व राजमाता गंगा परमार पर स्वरचित कविताएं पढ़ी। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का संचालन चतर हण्डेरिया एवं लक्ष्मण लाल ने किया।
27 दिसम्बर मंगलवार को अधिवेशन के दूसरे दिन सम्मान समारेाह आयोजित हुआ जिसमें देश व पार्टी के प्रति विशिष्ट योगदान करने वाले 22 पदाधिकारीयों को राजमाता गंगा परमार राजनैतिक पुरूस्कार 2022 से करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर तथा माला उपरना पहना सम्मानीत किया गया। अधिवेशन का संचालन राष्ट्रीय अधिवेशन संयोजक लक्ष्मणलाल डेलवास ने किया तथा अम्बालाल चौहान ने अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के बाद अधिवेशन का समापन हुआ और पार्टी के नारो के साथ सांवलिया सेठ के जयकारे लगे।
0 टिप्पणियाँ