निर्माणाधीन पुलिया के पास ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत


प्रतापगढ़, (माय सर्कल न्यूज़ @हरीश जटिया)। रठाजना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रठाजना व थडा के बीच पुलिया के समीप ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। वही बताया जा रहा है कि पुलिया बनाने के लिए ठेकेदार ने जगह-जगह पथर डाल रखे व खड्डे खोद रखे हैं, लगभग एक वर्ष पहले जो पुलिया का काम चालू किया था व पुलिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।
निर्माणाधीन पुलिया के पास स्कूटी सवार महिला अंबाबाई पाटीदार (50) पत्नी दशरथ पाटीदार निवासी नेनोरा की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसके साथ उसकी पोती मोनिका पिता प्रवीण पाटीदार घायल हो गई जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं।
निर्माणाधीन पुलिया का कार्य कर रहे ठेकेदार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी उन्होंने जिला कलेक्टर को नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं और थाना अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार को चेतावनी दे दी थी।

ठेकेदार नही उठाता फोन
रोड के संबंध में ठेकेदार को ग्रामीणों पत्रकारों, थाना अधिकार व जन प्रतिनिधियों के द्वारा काफी बार फोन लगाया गया लेकिन ठेकेदार कभी फोन नहीं उठाता है और सुपरवाइजर को भेज देते हैं जो किसी बात का जवाब सही से नहीं दे पाता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ