कन्हैयालाल तेली बने तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के उदयपुर संभाग उपाध्यक्ष

सांवलियाजी, (माय सर्कल न्यूज़ @उमेश तिवारी)। तेली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एसएन साहू की अनुशंसा पर भदेसर उपखंड क्षेत्र के आकोला गढ़ निवासी कन्हैया लाल तेली पुत्र भेरूलाल तेली को उनकी समाज सेवा की भावनाओं को देखते हुए उदयपुर संभाग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है कन्हैया लाल तेली को संभाग उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर परिवार जनों के साथ-साथ मित्रगण एवं समाज जनों ने उन्हें बधाई दी व शुभकामना प्रदान की साथ ही कहा कि आप समाज सेवा करते हुए नए आयाम स्थापित करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ