चित्तौड़गढ़। राशन डीलर्स को मानदेय दिये जाने की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिले में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या को ज्ञापन सौंप कर मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग की।
राशन डीलर समन्वय समिति के जिला संयोजक राजपाल सिंह शक्तावत ने बताया गुरूवार को प्रतिनिधि मण्डल ने चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या से मिलकर राशन डीलर्स को मानदेय दिये जाने की मांग को राज्य सरकार तक पहुँचाने की मांग की जिस पर विधायक द्वारा तुरन्त ही पत्र मेल कर मुख्यमंत्री से समस्या के निदान की मांग की और विधानसभा में प्रश्न उठाकर इसके निराकरण के प्रयास का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में संभाग संयोजक विक्रम सिंह शेखावत, पृथ्वी सिंह, रविकान्त राय, किशोर खटवानी, अशोक सिंधी, नरेन्द्र हिंगड़, पुष्पकान्त श्रीमाली, बंशीलाल मूंदड़ा, मुकेश खटीक, लियाकत अली खान, निसार खान, सीमा देवी, नीतू टाक, सत्यनारायण भोई, शांतिलाल खटीक, रतनलाल शर्मा, कालुसिंह, बलवंत जाट, श्याम लाल सुखवाल, दिलीप बारेगामा, शैतानसिंह, वरदीचन्द, मुकेश शर्मा उपस्थित थे।
राशन डीलर समन्वय समिति के जिला संयोजक राजपाल सिंह शक्तावत ने बताया गुरूवार को प्रतिनिधि मण्डल ने चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या से मिलकर राशन डीलर्स को मानदेय दिये जाने की मांग को राज्य सरकार तक पहुँचाने की मांग की जिस पर विधायक द्वारा तुरन्त ही पत्र मेल कर मुख्यमंत्री से समस्या के निदान की मांग की और विधानसभा में प्रश्न उठाकर इसके निराकरण के प्रयास का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में संभाग संयोजक विक्रम सिंह शेखावत, पृथ्वी सिंह, रविकान्त राय, किशोर खटवानी, अशोक सिंधी, नरेन्द्र हिंगड़, पुष्पकान्त श्रीमाली, बंशीलाल मूंदड़ा, मुकेश खटीक, लियाकत अली खान, निसार खान, सीमा देवी, नीतू टाक, सत्यनारायण भोई, शांतिलाल खटीक, रतनलाल शर्मा, कालुसिंह, बलवंत जाट, श्याम लाल सुखवाल, दिलीप बारेगामा, शैतानसिंह, वरदीचन्द, मुकेश शर्मा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ