कुएं से पानी की मोटर निकालते गले में फंसा रस्सा, युवक की मौत

चित्तौड़गढ़, (माय सर्कल न्यूज़ @सलमान)। जिले के कपासन इलाके में बुधवार शाम को हुए एक कुँए पर मोटर निकालने के दौरान रस्सा गल्ले में फंसने से एक युवक की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया।  कपासन थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सिंहपुर निवासी कुलदीप जाट द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट दी गई रिपोर्ट के अनुसार कुएं की मोटर खराब हो गई थी। बुधवार शाम को उसके भतीजे प्रकाश और किशनलाल तथा भाई मिट्ठू लाल कुएं से पानी की मोटर निकाल रहे थे। भतीजा 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र मिट्ठू लाल रस्सा से मोटर को खींच रहा था कि अचानक रस्सा छिटककर उसके गले में जा फंसा और प्रकाश कुएं में जा लटका। अचानक यह घटनाक्रम देखकर परिवार के लोग घबरा गए और तत्काल ही उसे बाहर निकाला तथा जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना पर कपासन पुलिस पहुंची और कुलदीप की रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम करवाया था परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार प्रकाश विवाहित होकर दो बच्चियों का पिता था। एकाएक इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ