अभिभाषक संस्थान भदेसर के चुनाव निर्विरोध संपन्न उमेश आगार बने अध्यक्ष

भदेसर,(माय सर्कल न्यूज़ @शैलेंद्र जैन)। अभिभाषक संस्थान भदेसर की साधारण सभा की बैठक भदेसर उपखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में अभिभाषक संस्थान भदेसर के निर्वाचन अधिकारी उदय लाल गाडरी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की। निर्विरोध चुनाव के तहत अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार आगार, उपाध्यक्ष मदन लाल खटीक, सचिव प्रवीण जोशी, सहसचिव सुरपाल सिंह गोड़, कोषाध्यक्ष फारूक मोहम्मद पिंजरा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। अभिभाषक संस्थान भदेसर के शंभू लाल सुथार, बद्री लाल रेगर, नरेंद्र सिंह, महिमा काबरा, सतीश जोशी भदेसर मौजूद थे। उमेश कुमार के निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर सभी ने खुशी व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ