चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी उपखण्ड के निकुम्भ स्थित स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। यहां कार्यरत यूटीबी एएनएम व अन्य स्टाफ द्वारा पतली कमरिया मोरी हाय हाय तिरछी नजरियां मेरी हाय हाय गाने पर डांस करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा हैं। जानकारी के अनुसार निकुम्भ स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत यूटीबी एएनएम रितिका, प्रकाश, 108 एम्बुलेंस ड्राईवर पवन सक्सेना, एलटी अजय महावर, दीपक गारू आदि वीडियो में डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम्भ में ही बनाया गया हैं। लोगों ने इन स्टाफ पर पर कार्यवाही की मांग की हैं।
वीडियो देखें यूट्यूब पर
https://www.youtube.com/shorts/fWUSvCbVEFY
0 टिप्पणियाँ