भादसोड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @नरेंद्र सेठिया)। नेशनल हाईवे 76 पर चित्तौड़गढ़- उदयपुर रोड़ पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर पलटी खा गया। ट्रेलर ड्राईवर केबिन में फंस गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। ट्रेलर में लोहे के सरिए भरे हुए थे जो जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार ट्रेलर नंबर आर. जे. 14 जीएम 7962 नंबर का ट्रेलर चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे ट्रेलर में भरे हुए लोहे के सरिए ट्रेलर की केबिन अलग हो गई और करीब 100 मीटर के साथ लोहे के सरिए बिखर गए।
ट्रेलर ड्राईवर महेंद्र पिता रामलाल जाट उम्र 24 वर्ष निवासी शिंगावत जिला अजमेर केबिन में फंस गया जिसे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर भादसोड़ा अस्पताल पहुंचाया। भादसोड़ा सरपंच शम्भू सुथार, खतीब मोहम्मद, शरीफ मोहम्मद ड्राइवर एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस मामले की जानकारी भादसोड़ा पुलिस को दी। मौके पर भादसोड़ा एएसआई देवी लाल हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह कांस्टेबल कैलाश चंद्र जाट आदि मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को भादसोड़ा सीएससी हॉस्पिटल ले जाकर प्रारंभिक उपचार किया गया।
0 टिप्पणियाँ