सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भौतिक सत्यापन को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी ख़बर

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव, डॉ. समित शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया में फेस ऑथेंटिकेशन प्रणाली मोबाइल एप्प के माध्यम से 26 जनवरी तक प्रारम्भ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
डॉ. शर्मा बुधवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विभागीय योजना प्रभारी अधिकारियों के कार्यों, बजट घोषणाओं और विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में आयोजित बैठक की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं सुविधाजनक बनाने की दिशा में विभाग द्वारा एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मोबाइल एप्प का उपयोग करते हुए आधार पर उपलब्ध डाटा के माध्यम से पेंशनर का फेस रिकॉजिनेशन प्रणाली के माध्यम से भी वार्षिक भौतिक सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर और जन आधार अथॉरिटी के सहयोग से तैयार की जा रही यह प्रणाली विभाग द्वारा शीघ्र ही प्रारम्भ की जाने वाली है। इससे प्रतिवर्ष 94 लाख लाभार्थियों को भौतिक सत्यापन करवाने में सुविधा होगी और ईमित्र पर अथवा एसडीएम या बीडीओ कार्यालय जाकर अंगूठा लगाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवाने के स्थान पर घर बैठे मोबाइल ऎप पर अपना चेहरा सामने रखकर इस प्रणाली का उपयोग कर तत्काल ही वार्षिक सत्यापन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सभी लाभार्थियों (लगभग 94 लाख) को प्रतिवर्ष भौतिक सत्यापन करवाना आवश्यक होता है। भौतिक सत्यापन ना होने के अभाव में पेंशन का भुगतान रोका जाता है। प्रति वर्ष यह कार्य एक नवम्बर से प्रारम्भ किया जाता है।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का ई-मित्र केन्द्र, ई-मित्र प्लस के माध्यम से बायो-मैट्रिक आधारित वार्षिक सत्यापन का कार्य 1 नवम्बर, 2022 से प्रारम्भ किया गया।
इस प्रक्रिया में यदि किसी लाभार्थी का ई-मित्र केन्द्र पर बॉयो-मैट्रिक आधारित सत्यापन नहीं हो पाता है तो उन्हें संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी/ ब्लॉक विकास अधिकारी) के कार्यालय में सम्पर्क करना होता है उनके स्तर से लाभार्थी के आधार से जुडे मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित कर पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ