तीन धाम की यात्रा कर लौटे दंपति का ग्रामीणों ने किया स्वागत अभिनंदन


भादसोड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @नरेंद्र सेठिया)। कस्बे में चार धाम की यात्रा कर कर लौटे परिवार से भैरु लाल सुथार एवं उनकी धर्मपत्नी का नरसिंह द्वारा परिसर में ग्रामीणों ने माला ऊपरना एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। शंभू लाल सुथार ने बताया कि 35 दिन की चार धाम यात्रा कर गुरुवार को सकुशल लौटने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया। तत्पश्चात बैंड बाजे के साथ में भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में दर्शन कर घर पर पहुंचाया बीच रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों ने शाल उपरना एवं श्रीफल देकर के स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार, शांतिलाल सुथार, कैलाश सुथार, फतेह लाल सुथार, रमेश चंडालिया, केसरीमल सुथार, मोतीराम जाट, एवं कस्बे के कई ग्रामीण गणमान्य जन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ