खेल को खेल की भावना से खेलना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है- मन्त्री आंजना


छोटीसादड़ी। आंजना युवा शक्ति के तत्वावधान में आयोजित 14वें तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ एवम प्रतिभावान अभिनन्दन समारोह का समापन समारोह आज 31 दिसंबर को छोटी सादड़ी पंचायत समिति का गांव अचलपुरा में संपन्न हुआ।
खेल टूर्नामेन्ट की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि आंजना समाज की छोटी सादड़ी व निम्बाहेडा तहसील की समाज की वॉलीबाल की 22 टीम, कबड्डी की 8 टीमों ने भाग लिया तथा समाज के 55 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को मंत्री उदयलाल आंजना के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री आंजना ने आयोजकों को व मेजबानी कर रहे अचलपुरा वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आपका प्रयास सराहनीय है, आपने इस आयोजन को सफल बनाने में जो सहयोग किया और खेलकूद प्रतियोगिता को शानदार तरीके से टीमों में संतुलन बनाए रखा और टीमों ने भी अनुशासन का निर्वहन करते हुए खेल को अंजाम दिया इसके लिए आपको साधुवाद देता हूं क्योंकि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए इसमें कोई मनमुटाव का भाव पैदा नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर शूटिंग वालीवाल प्रतियोगिता में मरजीवी की टीम विजेता व उप विजेता खेड़ा की टीम को घोषित किया गया तथा इनडायरेक्ट वालीवाल प्रतियोगिता में केसुन्दा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मरजीवी की टीम को परास्त कर खिताब अपने नाम किया। साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता में सूबी की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने धूंआधार खेल का आगाज किया और अपनी प्रतिस्पर्धी टीम मरजीवी को परास्त कर यह स्पर्धा जीती। वालीवाल प्रतियोगिता में मरजीवी की विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए का पुरस्कार व ट्राफी तथा उप विजेता टीम खेड़ा को इक्या्वन सौ रुपए व ट्राफी पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगिता में गोला फेंक, 100 मीटर रेस आदि आयोजन में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथिश्री आंजना का गांव अचलपुरा वासियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर लाल आंजना पूर्व प्रधान पंचायत समिति छोटी सादड़ी ने की। मुख्य अतिथि जगदीश आंजना उप प्रधान निम्बाहेडा, विक्रम आंजना उप प्रधान छोटीसादड़ी, जगदीश आंजना सरपंच फलोदरा, भरतलाल पिलावत डायरेक्टर डेयरी उपस्थित थे।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा समाज के आराध्य सन्त राजेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कमल आंजना बागदरी ने किया और आभार विक्रम आंजना अचलपुरा ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ