सांवलियाजी में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता कल शनिवार से

सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- सांवलियाजी कस्बे में श्री सांवलिया स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री सांवलिया स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय सुनील जैन की पुण्य स्मृति में क्लब के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कल शनिवार से प्रारंभ होगी। शनिवार को प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित कर दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। इस दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सांवलियाजी कस्बे की दो तथा चित्तौड़गढ़ जिले की 6 टीमों को मिलाकर कुल 8 टीमें भाग लेंगी। श्री सांवलिया स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक फारूक मोहम्मद तथा सचिव पंकज जारोली ने बताया कि आयोजक क्लब के द्वारा इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहने वाली टीम को 11 हजार रुपए तथा द्वितीय विजेता रहने वाली टीम को 5100 रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर क्लब के सदस्य व वॉलीबॉल खेल प्रेमी विश्वविजय सिंह चौहान, अखलाक मोहम्मद, विकास गुर्जर, नवीन तिवारी सहित खिलाड़ी तैयारियों में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ