कीर समाज छात्रावास भूमि आंवटन को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज चित्तौडगढ द्वारा कीर समाज छात्रावास भूमि आंवटन को लेकर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि कीर समाज आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक स्थिति मे अत्यन्त पिछडा है। इस स्थिति में सुधार एवं शैक्षिक विकास हेतु समाज द्वारा कपासन मे छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग की गई।
इस अवसर पर कीर समाज जिलाध्यक्ष धर्मराज कीर, रूपाखेडी सरपंच लक्ष्मण कीर, पूर्व सरपंच नपावली कैलाश कीर, भाजयुमो चन्देरिया मण्डल अध्यक्ष पूरण कीर, रामचन्द्र कीर, भैरूलाल, नारायणलाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ