जिंक के एसिड टैंक दुर्घटना में प्रभावित चालकों ने मांगा मुआवजा


चित्तौड़गढ़। जिंक में निरन्तर अपनी सेवाएँ देते आ रहे एक डम्पर चालक व एक एसिड टैंकर चालक की हिन्दुस्तान जिंक प्लांट के एसिड टैंक फटने की घटना में दुर्घटनाग्रस्त होकर स्थायी असक्षम होने से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उचित मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की। गत 12 अगस्त 2022 को हिन्दुस्तान जिंक प्लांट में एसिड का टैंक फट गया था जिससे कई कार्मिक दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे। जिंक में एसिड टैंकर के चालक बेगूं तहसील के चोसला निवासी किशन पिता माधु गुर्जर एवं एक डम्पर चालक भेरूसिंह जी का खेड़ा निवासी गोपाल पिता बद्रीदास बैरागी भी एसिड की वजह से दुर्घटनाग्रस्त गये थे। एक माह तक हाॅस्पीटल में उपचाररत होने के बावजूद स्थायी रूप से असक्षम हो जाने से स्वयं के द्वारा किसी प्रकार का कार्य करने लायक नहीं रहने एवं परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी के चलते सोमवार को जिला कलेक्टर के यहाँ ज्ञापन सौंप कर उचित सहायता राशि की मांग की गई। उनके द्वारा दिये ज्ञापन में बताया कि जिंक एवं सरकार द्वारा इस संबंध में उनको किसी प्रकार की कोई सहायता राशि नहीं दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ