भादसोड़ा कस्बें में दिनदहाड़े लाखों की नकदी चोरी

 
भादसोड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @नरेंद्र सेठिया)। भादसोड़ा कस्बे में रविवार के दिनदहाड़े एक मकान से लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास संजय कुमार आमेटा के मकान से अज्ञात चोर दिनदहाड़े लाखों रुपए केश लेकर चले गए। गृह स्वामी संजय कुमार आमेटा घर  पर नहाने के लिये अपने घर आया तो और नहा कर पुनः प्रतियोगिता में विद्यालय चला गया। आमेटा पुनः किसी काम से अपने घर आकर ताला खोला तो अन्दर जाकर देखा तो घर के अंदर अलमारियों के कपड़े बिखरे हुए पड़े थे और पूरा परिवार आमेटा समाज की ओर से आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता देखने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गए हुए थे। घर में अलमारियों में व बिस्तर पेटी में सोना चांदी एवं छोटे नोट सभी पड़े मिले जबकि चोरी करने वाला व्यक्ति ने 500 रुपए की 8 नोटों के बंडल करीबन  4 लाख रूपयें  केश लेकर फरार हो गया। 
परिवार का मुखिया घर आकर ताला खोलकर अंदर  देखा तो अलमारियों के कपड़े बिखरे हुए तो देखा के गेहूं की कोठी के ढक्कन खुले पड़े थें उसे में 2 लाख रूपयें केश पड़े थे वो निकाल कर चोरी कर ले गया और 2 लाख रूपयें बिस्तर के नीचे पड़े थे वो चोरी कर कर ले गए जबकि घर के अंदर सभी तरह अलमारियों में कपड़े बिखरे हुए पड़े हुए थे। सूचना पर भादसोडा थानाधिकारी रविंद्र सेन एवं पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ