भदेसर, (माय सर्कल न्यूज़, शेलेन्द्र जैन)। खेत के पास ठंड में अलाव जलाकर ताप रहे दो किसानों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। किसानों से मारपीट के बाद क्षेत्र के लोगों ने हंगामा खड़ा करते हुए जाम लगा दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस के अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी राधेश्याम बावरी एवं भैरूलाल खटीक का दूसरे थाने में स्थानांतरण कर दिया। जानकारी के अनुसार भदेसर थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों के द्वारा 31 दिसंबर रात्रि को गश्त के दौरान उदपुरा में खेत के पास अलाव ताप रहे किसान ओंकार लाल व शैतान सिंह के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी। मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस थाना पहुंचे एवं थानाधिकारी शंकर लाल राव से वार्ता की। थानाधिकारी के द्वारा संतोष पूर्ण कार्यवाही नहीं करने पर जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाना परिसर के बाहर रोड़ पर बैठ गए एवं भदेसर आसावरा माता सड़क मार्ग को जाम कर दिया व नारेबाजी करने लगे। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम करने के बाद मौके पर भदेसर डिप्टी धर्म नारायण गिला पहुंचे एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। ग्रामीणों ने एक ही मांग कि की दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जाए एवं सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वही भदेसर डिप्टी जांच पूरी होने तक इनका अन्यत्र थाने में लगाने पर जोर रहा।
बाद में जनप्रतिनिधि एवं डिप्टी तथा थानेदार की मौजूदगी में यह समझौता रहा कि दोनों पुलिसकर्मियों को शंभूपुरा थाने में लगा दिया जाएगा एवं यदि जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस निर्णय पर ग्रामीण जनों ने राहत की सांस ली तथा थाना परिसर के बाहर लगाय जाम हटाया एवं दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दोनों पुलिसकर्मी ने उदपुरा निवासी ओंकार लाल पुत्र तुलसीराम गाडरी व शैतान सिंह के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की थी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक रायका, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, नरेंद्र सिंह उर्फ टकलू, लिटिल भट्ट, महावीर खटोड़, अजय पाल सिंह गौड़, भोपाल सिंह गौड़, मुकेश तेली, गाडरी समाज से सुरेश गाडरी, ब्यावर धनराज गाडरी, पोटला खुर्द हजारी लाल गाडरी, उदपुरा शांति लाल गाडरी, नवा खेड़ा शक्ति सिंह चरपोटीया, भंवर सिंह करेडिया, गौरव जैन, व्यापार मंडल के सदस्य संपत लाल दशोरिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि टिंकू सोनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गिरधारी लाल सोनी, सरपंच पद प्रत्याशी प्रतिनिधि लाला दास वैष्णव, नारायण लाल मेघवाल सहित भदेसर गोपी का खेड़ा उदयपुरा गाड़ियों की ढाणी ब्यावर पोटला खुर्द आदि गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ