मौसम अर्लट : 14 मार्च से मौसम फिर बदलेगा मौसम, कई इलाकों में बरसात, तेज़ हवाएं चलने व ओले गिरने की संभावना

चित्तौड़गढ़। अगले दो दिन बाद प्रदेश में 3-4 तक मौसम बदले रहने की संभावना हैं।
जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग सहित उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में फिर  गरज-चमक के साथ बरसात का अलर्ट जारी हुआ हैं। 
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवाओं से मौसम के बदलने की संभावना हैं। प्रदेश में 14 से 19 मार्च तक कई इलाकों में चमक गरज, तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से तेज़ बरसात व ओले गिरने की संभावना हैं। राजस्थान के पूर्वी व दक्षिणी इलाकों में इसका असर देखेने को मिल सकता हैं। इस दौरान एक ट्रफ रेखा बनेगी और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवाओं से मौसम के बदलने की पूरी संभावना बनी हुई हैं।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 14 मार्च से एक बड़ा मौसम सिस्टम मध्य भारत में बनेगा। इसके असर से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में बारिश हो सकती है। राजस्थान में 14 मार्च से पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद ये धीरे-धीरे आगे बढ़कर जयपुर, अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। संभावना है कि बारिश का ये दौर 4-5 दिन तक चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ