निम्बाहेड़ा। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की अध्यक्षता में गुरुवार को निंबाहेड़ा में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी, आरएमआरएस, की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला चिकित्सालय के लिए 15 लाख के चिकित्सकीय उपकरण एवं भवन मरम्मत एवं निर्माण के प्रस्ताव पारित किये गए। सदस्य सचिव आरएमआरएस, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी निम्बाहेड़ा ने बताया कि चिकित्सालय में दंत चिकित्सक जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा लेने हेतु एवं डीएमएफटी द्वारा 15 करोड़ के विभिन्न आवश्यक मेडिकल उपकरणों की स्वीकृति हेतु जिला कलक्टर से मांग की गई, जिस पर जिला कलक्टर द्वारा इसे शीघ्र पूर्ण करने की सहमति प्रदान की गई।
बैठक में निम्बाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज खान, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, एडीएम भू अवाप्ति शैलेश सुराणा, निम्बाहेड़ा एसडीएम रमेश सीरवी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश बाबेल, सौरभ जिंदल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निंबाहेड़ा, पार्षद रवि सोनी सदस्य आरएमआरएस, प्रबोध शर्मा, डॉ बालुराम मेघवाल, नन्दलाल कमाली नर्सिंग अधीक्षक एवं अशोक शर्मा लेखाकर्मी सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षणआरएमआरएस की बैठक के उपरांत जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने निम्बाहेड़ा चिकित्सालय में चल रहे प्रस्तावित नवीन भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करवाने के निर्देश प्रदान किए।
0 टिप्पणियाँ