चित्तौड़गढ़। मधुबन क्षेत्र में हाथीकुंड के पास रात को टहल रही एक महिला की चेन स्नेचिंग की कोशिश हुई। महिला के शोर मचाने पर बदमाश मौके से भाग निकले। खास बात यह थी कि दो बदमाशों के साथ इस वारदात को अंजाम देने में एक युवती भी शामिल थी। तीनों एक स्कूटी में बैठ कर आए थे। सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन सुबह तक भी पुलिस के नहीं आने पर लोगों में रोष बना हुआ है।
चक्कर आने से नीचे गिरी
महिला, चेन चोरी होने से बची
मधुबन निवासी मंजू शर्मा अपनी पड़ोसी
महिला साथी के साथ बीती रात खाना खाने के बाद हाथीकुंड मंदिर के पास घूम रही थी। इसी दौरान पीछे से एक स्कूटी पर सवार दो बदमाश और एक युवती आई और चेन खींचने की कोशिश करने लगे। चैन खींचने के दौरान मधु शर्मा को चक्कर आने से वो नीचे गिर गई। इस कारण से बदमाश चेन खींच नहीं पाए। पीछे पलट कर जब महिला चिल्लाई तो तीनों डर से मौके से भाग निकले। मौके पर अन्य लोग भी दौड़ आए और महिला को बैठाकर पानी पिलाया। थोड़ी संभलने के बाद महिला ने पूरी बात बताई। जिसपर मोहल्ले वालों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
0 टिप्पणियाँ