कपासन, (अंकित वैष्णव)। पंचायत समिति में गुरुवार को राज्य अभाव अभियोग निराकरण समिति के संभाग प्रभारी की मौजूदगी में ब्लाक स्तरीय जनसुनवाई कई गई। जनसुनवाई में कुल 22 मामले आए। जिसमें से 15 का निस्तारण किया गया।
राज्य अभाव अभियोग समिति के संभाग प्रभारी डॉ ललित बोरीवाल,एसडीएम अर्चना बुगालिया,नपा अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारीयों की मौजूदगी में जनसुनवाई की गई।
संभाग प्रभारी डॉ बोरीवाल ने अधिकारियों को जनसुनवाई का समय पर प्रचार प्रसार करने ओर सरकारी योजनाओं में आम लोगो को आने वाली समस्याओं आदि का तुरंत समाधान करने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई में पेंशन अपडेशन संबंधित 5 मामले, आधार कार्ड में संशोधन के 5 और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित भी 5 मामले आए जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। राजस्व विभाग से सबंधित नामांतरण, इंतकाल आदि 5 मामले आए।
जिसपर तहसीलदार एम नासिर बेग मिर्जा को इन मामलों पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
गांव रंडियारडी निवासी दिनेश पुत्र उदयलाल भील ने अपने पिता की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर उसका चिरंजीवी में बीमा पास करवाने का प्रार्थना पत्र दिया। जिसे सीएमएचओ को भेज कर शीघ्र कार्यवाही कर पीड़ित को राहत देने के निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ