पारोली, (माय सर्कल न्यूज़ @दिनेश सोनी)। शाहपुरा फूलडोल महोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज किया जाएगा। यह आयोजन बोर्डिंग हाउस परिसर में रात्रि में आयोजित होगा।
इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे।
भीलवाड़ा के कवि योगेंद्र शर्मा के संयोजन में कवि सम्मेलन होगा। वही केकड़ी के बुद्धि प्रकाश दाधीच मंच संचालन का संचालन करेंगे। कवि सम्मेलन में
नई दिल्ली के डॉ. सुनील जोगी, गाजियाबाद के डॉ. विष्णु सक्सेना, बड़ौदा की श्वेता सिंह धार के जानी बैरागी, उदयपुर के राव अजातशत्रु, जयपुर के मारुति नंदन व शाहपुरा के हास्य कवि दिनेश बंटी काव्य पाठ करेंगे।
नगरपालिका शाहपुरा द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं।
0 टिप्पणियाँ