मोरवन टोल प्लाजा पर वाहन धारकों के साथ टोलकर्मियों ने की मारपीट, मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाज़ा पर मारपीट करने व रुपए लूटने का एक मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में मंगलवाड़ पुलिस थाना पर प्रकरण दर्ज हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि करीब 9 बजे बबलू पिता मोहम्मद अहसान निवासी इस्लामाबाद निम्बाहेड़ा अपने दो वाहनों से उदयपुर से निम्बाहेड़ा जा रहे थे। एक वाहन को बबलू का लड़का सोहेल चला रहा था। टोल प्लाज़ा पर टोल कटवाते समय सोहेल की कार बन्द हो गई। जब कार स्टार्ट नही होती देख पीछे बोलेरो में सवार ड्राइवर राजू व सोहेल के पिता बबलू उतर कर टोल बूथ की ओर आए। बबलू को देखते ही टोल प्लाजा पर खड़े 7-8 लोगों ने बिना वजह बबलू, सोहेल, ड्राइवर राजू के साथ मारपीट शुरू कर दी। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 7-8 टोलकर्मी ने उनके साथ मारपीट की और दो लाख रुपए लूट लिए। प्रार्थी बबलू ने कहा कि बिना वजह टोल पड़ खड़े टोलकर्मियों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे मारपीट करते
टोल प्लाजा पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग हाथ में लट्ठ लिए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। मारपीट करने का नज़ारा भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। 
इस खबर का वीडियो देखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ