भीलवाड़ा। जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के हाथी भाटा चौराहे पर मोटरसाइकिल यात्रियों से भरी हुई रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर होते ही रोडवेज बस ने आग पकड़ी। बस में लगती आग को देखकर ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए और सभी यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतार दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी पहुंचाया।
थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि कोटड़ी थाना क्षेत्र हाथी भाटा चौराहे पर बुधवार शाम 4 बजे जयपुर से सांवरियाजी जाने वाली रोडवेज व बाइक के बीच टक्कर हो गई। भिड़ंत काफी तेज थी।
जिसके कारण बाइक के परखचे उड़ गए और बाइक सवार गेहूंली ग्राम पंचायत के तालड़ा गांव निवासी सोनू सिंह (30) पुत्र भंवर सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस के इंजन में आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आस-पास रहने वाले ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंच गए और यात्रियों को नीचे उतारा।
0 टिप्पणियाँ