Type Here to Get Search Results !

माहेश्वरी समाज के चुनाव 2 को, अध्यक्ष व मंत्री पद पर दो-दो प्रत्याशी

शाहपुरा (माय सर्कल न्यूज़ @मूलचन्द पेसवानी)। माहेश्वरी समाज शाहपुरा के चुनाव कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को माहेश्वरी भवन में फार्म भरने की प्रक्रिया हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी रामप्रसाद हेड़ा ने बताया अध्यक्ष व मंत्री पद पर दो-दो नाम आए। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्यामलाल चेचाणी व महावीर प्रसाद सोनी तथा मंत्री पद पर सत्य प्रकाश मूंदड़ा व पवन पोरवाल के आए। जो जांच में सही पाए गए। नाम वापसी 4 बजे तक किसी ने फार्म नहीं उठाया जिससे दोनों पदों पर दो-दो प्रत्याशी चुनाव में रहे।
मुख्य चुनाव अधिकारी हेड़ा ने बताया कि 2 जुलाई रविवार को दोपहर 4 से 7 बजे तक माहेश्वरी भवन में मतदान होगा।  मतदान के पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे घोषणा के पश्चात अध्यक्ष व मंत्री को शपथ दिला निर्वाचित पत्र दिया जाएगा। हेड़ा ने बताया समाज के कुल 221 मतदाता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad