भीलवाड़ा (माय सर्कल न्यूज़ @पंकज पोरवाल)। लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी की अध्यक्ष चंद्रा रांका ने बताया कि क्लब द्वारा डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में कुल 7 डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।
डॉ. राजेश जैन, डॉ चंद्रकांता जैन, डॉ प्रीति देवस्थली, डॉ रेखा शर्मा, डॉ विनीता मारु, डॉ किरण जैन, डॉ विनीता लोढा को उर्पणा ओढाकर गिफ्ट के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में क्लब सचिव लायन मधु काबरा, कोषाध्यक्ष लायन सुधा बुलिया, अंजना सिसोदिया संध्या आगीवाल, विजया चौधरी, परवीन बोहरा आदि सदस्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ